अधिवक्ताओं के सवास्थ की चिंता कर रहे लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ के पदाधिकारी,
अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मेडिकल कैंप लगवाना एक अच्छी पहल है?
लखनऊबारएसोसिएशन लखनऊ की समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं
लखनऊ बार एसोसिएशन में मेडिकल कैंप जिसमें चेकअप समेत दवाइयां भी उपलब्ध है
दिनांक 04-1-2025, 07-1-2025, 09-01-2025 एवं 13-01-2025
अधिवक्ता परिवार से अनुरोध है कि वह मेडिकल कैंप में अपना चेकअप करवाने का कष्ट करें हम सभी स्वस्थ रहें शुभकामनाएं?