online gaming fraud
A CYBER THUG RACKET CAUGHT IN GURUGRAM: A CAUTION FOR ONLINE GAMERS

Online gamers are now on the hit list of cyber thugs.

They lure people with high profits in online gaming and commit fraud in the name of offering games and investing in different companies.

Cyber ​​Crime Unit has raided and arrested 8 accused. 28 mobile phones and 3 laptops have been recovered from their possession  in Gurugram.

ACP Priyanshu Diwan says that after receiving information about this, a police team was formed and raided the mentioned place. This office was being run in a fraudulent manner. These people were cheating in the name of investment by playing different games.

ACP told that Sunil alias Sonu is the operator of this fraud racket. And everyone was kept on salary. Gives 2 percent of the defrauded amount as commission.

Few precautions you can take while playing on online gaming app, like;

When it’s possible, turn on multi-factor authentication (MFA) or two-factor authentication (2FA), and update your account password frequently.

Install a security program that can recognize and stop harmful software as well as warn you of phishing scams.

Make sure to log out of your account when using shared or public computers.

Never divulge your financial information or identify to someone you met in a gaming chat room.

Reporting any suspicious activity to the gaming platform is advised.

It is imperative for everyone to stay up to date with the constantly changing state regulations using reliable identity verification systems.

Juice Jacking Cyber Crime
CERT Alerts! Juice Jacking can drain your whole account




Never charge your mobile phones in public places. This type of cyber attack is called juice jacking, where hackers can hamper your mobile data and install malware in your mobile phone. In this concern, RBI has warned mobile users against charging their mobile phones at public chargers like, airport and mall and stick to their own USB cables and charging plugs.
Moreover, an alert has also been issued by the central government agency CERT.
CERT said that if you want to avoid juice jacking, then everyone should think twice before charging their phone in any public place. Use an electrical wall outlet to charge your phone in a public place. According to CERT, if you charge the phone in a public place, then definitely switch it off.

Are you also getting calls from unknown numbers asking you to switch off your mobile number? Get alert!

Be cautious if you receive a call claiming that your number is connected to illicit activities and that the Department of Telecommunication will restrict it. This call is spam. The Department of Telecommunication has released a warning to all mobile users, saying that you should not answer any calls that threaten to block your number. When those calls come in, they will ask for personal information, and the moment you provide it, you could become a victim of fraud.

mohit bajaj advocate
किसी को आधार कार्ड भेजना हो तो सिर्फ MASKED आधार ही भेजिए, जानिये कैसे : मोहित बजाज (एडवोकेट),साइबर एक्सपर्ट

ज़रूरी सूचना ! (आधार कार्ड से जुड़ी) : सावधान रहें आपके आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर साझा होने से साइबर अपराध होने का खतरा, इसलिए कहीं भी आधार कार्ड देने की आवश्यकता पड़े तो आप masked आधार कार्ड का ही प्रयोग करें…..

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

Member – Cyber Crime Control Board of India

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से मिस्यूज को रोकने के लिए एक तरीका निकाला था। यह तरीका Masked Aadhaar है। अगर आप इस आधार वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जो आधार मिलेगा उसमें आधार संख्या के 8 अंक छिपे हुए होंगे। इसमें आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं। अगर आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड शेयर करना है तो आप Masked Aadhaar दे सकते हैं। इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है। इसे डाउनलोड करने का तरीका हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

1. myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें।

2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।

3. आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा। फिर Login पर क्लिक करना होगा।

4. Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।

5. Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें। यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा।

6. इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।

7. अब आप अपने मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

8. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा। उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Payal है और आपका जन्मवर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा PAYA1990

Mob – 9005710003

मोहित बजाज (एडवोकेट) mohit bajaj
Happy Holi 2023 – होलिका दहन पर Mohit Bajaj (एडवोकेट) का सन्देश

ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय – होलिका दहन के साथ अन्याय एवं हर मुसिबल जल कर खाख हो जाए

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बजाज (एडवोकेट)

साइबर एक्सपर्ट

#holi#holikadahan2023#mohitbajaj#mohit_bajaj

section 151 details from mohit bajaj advocate
Important information about Section 151 in The Code Of Criminal Procedure, 1973
Section 151 उप-धारा (1) के तहत गिरफ्तार किसी भी व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के समय से चौबीस घंटे से अधिक की अवधि के लिए हिरासत में नहीं रखा जाएगा जब तक कि इस संहिता या किसी अन्य कानून के किसी अन्य प्रावधान के तहत उसकी और हिरासत की आवश्यकता या अधिकृत न हो। 

mohit bajaj
दिल्ली: सेक्स चैट के लिए सार्वजनिक किया महिला का नंबर, साइबर एक्सपर्ट, Mohit Bajaj अधिवक्ता ने किया सावधान

मोहित बजाज (अधिवक्ता) , साइबर एक्सपर्ट – आए दिन साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है, रोज नए नए तरीको से साइबर अपराध हो रहे हैं ऐसे में एक रेल कर्मचारी द्वारा सेक्स चैट’ (अश्लील बातचीत) के लिए एक महिला का मोबाइल नंबर कथित रूप से सार्वजनिक किया गया, आरोपी पीड़ित महिला से बदला लेना चाहता था और इस काम के लिए यूट्यूब से सीखकर एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया था।

mohit bajaj latest pic
Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert

आरोपी की पहचान पश्चिमी करावल नगर निवासी अमित यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अमित ने महिला से बदला लेने के लिए ऐसा किया था क्योंकि महिला ने अपने एक रिश्तेदार की बेटी से संबंध रखने को लेकर उसे डांट दिया था। डांट से ग़ुस्सा हो कर उसने बदला लेने की भावना से उस महिला का नंबर वायरल करने की कोशिश की, महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे कई नंबरों से ‘सेक्स चैट’ के लिए कई संदेश और फोन कॉल आ रहे हैं। पुलिस ने महिला के घर के आस-पास गहन पूछताछ की और अन्य इलेक्ट्रॉनिक विवरण- आईपी एड्रेस समेत- और कई नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए, जिनसे उसे फोन किया गया था।
इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट , मोहित बजाज (अधिवक्ता) ने कहा की अगर कोई भी आपको इस प्रकार से गुमराह करने की कोशिश करे तो आप डरना नहीं बल्कि सीधा सम्बंधित पुलिस स्टेशन अर्थात महिला हेल्पलाइन आदि में सूचित करें। ऐसे आरोपियों के हौसले तभी बुलंद होते हैं जब आप डरना शुरू करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित यादव ने खुलासा किया कि वह भारतीय रेल में कैटरिंग स्टाफ के रूप में काम करता है और जनवरी 2020 में वह एक लड़की के संपर्क में आया था, जो शिकायतकर्ता की बहन थी और उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

akhand bharat mahasangh
प्रत्येक वर्ष अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वाल्मीकि होती है, आज समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं – Mohit Bajaj (एडवोकेट) , साइबर एक्सपर्ट

हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण महाकाव्य रामायण की रचना उन्होंने ही की थी. संस्कृत में लिखी ये रामायण ही सबसे प्राचीन मानी गई है. संस्कृत के प्रथम महाकाव्य की रचना करने के कारण आदि कवि के नाम से भी महर्षि वाल्मीकि को जाना जाता है, साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा की एक बार रत्नाकर डाकू ने जंगल में नारद मुनि को बंदी बना लिया था, तब नारद जी ने पूछा कि इन गलत कार्यों से तुम्हें क्या मिलेगा? रत्नाकर बोला ये मैं परिवार के लिए करता हूं, नारद जी ने उसे कहा कि जिसके लिए तुम गलत मार्ग पर चल रहे हो उनसे पूछो की क्या वह तुम्हारे पाप कर्म का फल भोगेंगे।

नारद जी की बात सुनकर रत्नाकर ने अपने परिवार से पूछा, लेकिन परिवार के सभी सदस्यों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस घटना से रत्नाकर बहुत दुखी हुआ और गलत मार्ग का त्याग करते हुए राम की भक्ति में डूब गया. इसके बाद ही उन्हें रामायण महाकाव्य की रचना करने की प्रेरणा मिली।

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert