Loan application ke naam se fraud
cyber crime loan se le kar hindi news top

भारत में LOAN देने के नाम से लोगो को लूटने वाला गिरोह, करीब 500 करोड़ रुपये की वसूली की बात सामने – Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert

CYBER CRIME (इंडिया) – Mohit Bajaj (advocate), Cyber Crime भारत में साइबर क्राइम इतना तेज़ी से बड़ रहा है की इस पर लगाम लगाने के लिए दिन रात अलर्ट होने की ज़रूरत है, मोहित बजाज (एडवोकेट) ने बताया की मोबाइल ऐप के जरिए आसान लोन देने का लालच देकर वसूली करने वाले गिरोह के 22 लोगों को देश भर से गिरफ्तार किया गया है, आपको जान कर बड़ी हैरानी होगी की इस गिरोह का संचालन चीनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा था और अब करीब 500 करोड़ रुपये की वसूली की बात सामने आ चुकी है, रैकेट के सदस्य कई एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके यूजर्स को लोन देने के नाम पर छोटा मोटा लालच दे कर उसको कुछ पैसा देते हैं फिर बाद में उसे चीन और हांगकांग स्थित सर्वर पर अपलोड किया जाता था।

गिरोह के सदस्य पैसे क्रेडिट होने के बाद फर्जी आईडी के आधार पर लिए गए अलग-अलग नंबरों से उपयोगकर्ताओं को कॉल करते थे और यह धमकी देते हुए पैसे की उगाही करते थे कि अगर वे मांग पूरी करने में विफल रहे तो उनकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाएंगी।

इधर, बेइज्जती होने के डर से उपयोगकर्ता पैसे का भुगतान करते थे, जिसे बाद में हवाला के माध्यम से या क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के बाद चीन भेज दिया गया था। कथित तौर पर गिरोह के सदस्य कई खातों का इस्तेमाल कर रोजाना प्रत्येक खाते में 1 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त किए हैं, ऐप की पहचान कैश पोर्ट, रुपी वे, लोन क्यूब, वाह रुपया, स्मार्ट वॉलेट, जाइंट वॉलेट, हाय रुपया, स्विफ्ट रुपया, वॉलेटविन, फिशक्लब, यसकैश, इम लोन, ग्रोथट्री, मैजिक बैलेंस, योकैश, फॉर्च्यून ट्री, सुपरकॉइन के रूप में की गई है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से करीब 51 मोबाइल फोन, 25 हार्ड डिस्क, नौ लैपटॉप, 19 डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और तीन कारें और चार लाख नकद बरामद किए है।

Mohit Bajaj

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *