बिजली का मीटर ठीक करने के बहाने “लूट लिए एक लाख रूपए” – Cyber Crime
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर ने कुलभूषण वर्मा नाम के व्यक्ति को ठगी का निशाना बनाकर उससे हजार दो हजार नहीं बल्कि 4 लाख रुपये ठग लिए
साइबर एक्स्पर्ट, मोहित बजाज ( एडवोकेट) ने बताया कि आज के समय में ज्यादातर काम ऐसे हैं जो इंटरनेट के माध्यम से ही हो सकते हैं – बैंक, स्कूल, सरकारी दफ्तर से लेकर कई काम जो बिना इंटरनेट के होना संभव ही नहीं हैं “और तो और” कोरोना काल में जब सभी स्कूल, कॉलेज बंद थे उस वक्त इसी इंटरनेट के माध्यम से ही बच्चों की पढ़ाई संभव हो पाई थी, लेकिन जहां लोग इस सुविधा का फायदा ले रहें तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस इंटरनेट सुविधा का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
कुछ लोग इसका जानबूझकर गलत इस्तेमाल करके फंसते हैं तो कुछ लोग जाने अनजाने में ही इसके गलत इस्तेमाल से फंस जाते हैं. इंटरनेट का थोड़ा सा गलत इस्तेमाल आपको बड़ी मुसीबत में डाल देता है. बिजली का मीटर ठीक कराने से शुरू हुई धोखे की कहानी – बता दें, उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के नजदीकी गांव में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला हैं, जहां कुलभूषण वर्मा नाम के व्यक्ति को एक शातिर ने फोन कर कहा कि उनके बिजली के मीटर में कुछ खराबी आ गई है, जिसकी वजह से आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा अगर आपको इसे ठीक करवाना है तो मैं कम खर्च में ही इसे ठीक कर दूंगा, ऐसे में कुलभूषण वर्मा ने उस व्यक्ति को मीटर सही करने के लिए हां कह दिया इसके बाद शातिर ने कहा कि आपके फोन पर एक मैसेज आएगा वह ओटीपी मुझे बता दीजिएगा , जैसे ही कुलभूषण वर्मा ने शातिर को ओटीपी बताया वैसे ही उस शातिर व्यक्ति ने कुलभूषण वर्मा के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए कुलभूषण वर्मा को जैसे ही धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट, Mohit Bajaj (ऐडवोकेट) ने कहा की साइबर ठग रोज नए नए तरीके खोजते हैं लोगो को ऑनलाइन लूटने के लिए , इसलिए सावधान रहना बेहद ज़रूरी है कोशिश सभी को करनी चाहिए की ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को साइबर अपराध के बारे में बताते रहें।
For any type of Cyber Crime Legal assistance / Knowledge you can call at – 9005720003 (Cyber Helpline) of Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert