fake police calls
Be careful if you get calls from numbers with police photos, woman reveals, lest you become a victim

In the era of Artificial Intelligence and Internet, scammers every time try to cheat innocent people with a new method. Recently an Instagram user has exposed one such scam. In this scam, the swindler was trying to rob the girl by pretending to be a policeman. Who is demanding Rs 20 thousand from the girl. The man on the phone told the girl that your sister was blackmailing the minister’s son, she has been arrested. To free him, she can make a deal for twenty thousand rupees. Later the girl told him that the girl he was talking about arresting was herself.

However, the Instagram user discovered the hoax and prevented herself from falling prey to fraud thanks to her wisdom.

mohit bajaj advocate
किसी को आधार कार्ड भेजना हो तो सिर्फ MASKED आधार ही भेजिए, जानिये कैसे : मोहित बजाज (एडवोकेट),साइबर एक्सपर्ट

ज़रूरी सूचना ! (आधार कार्ड से जुड़ी) : सावधान रहें आपके आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर साझा होने से साइबर अपराध होने का खतरा, इसलिए कहीं भी आधार कार्ड देने की आवश्यकता पड़े तो आप masked आधार कार्ड का ही प्रयोग करें…..

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

Member – Cyber Crime Control Board of India

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से मिस्यूज को रोकने के लिए एक तरीका निकाला था। यह तरीका Masked Aadhaar है। अगर आप इस आधार वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जो आधार मिलेगा उसमें आधार संख्या के 8 अंक छिपे हुए होंगे। इसमें आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं। अगर आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड शेयर करना है तो आप Masked Aadhaar दे सकते हैं। इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है। इसे डाउनलोड करने का तरीका हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

1. myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें।

2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।

3. आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा। फिर Login पर क्लिक करना होगा।

4. Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।

5. Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें। यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा।

6. इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।

7. अब आप अपने मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

8. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा। उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Payal है और आपका जन्मवर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा PAYA1990

Mob – 9005710003

मोहित बजाज (एडवोकेट) mohit bajaj
Happy Holi 2023 – होलिका दहन पर Mohit Bajaj (एडवोकेट) का सन्देश

ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय – होलिका दहन के साथ अन्याय एवं हर मुसिबल जल कर खाख हो जाए

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बजाज (एडवोकेट)

साइबर एक्सपर्ट

#holi#holikadahan2023#mohitbajaj#mohit_bajaj

mohit bajaj
दिल्ली: सेक्स चैट के लिए सार्वजनिक किया महिला का नंबर, साइबर एक्सपर्ट, Mohit Bajaj अधिवक्ता ने किया सावधान

मोहित बजाज (अधिवक्ता) , साइबर एक्सपर्ट – आए दिन साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है, रोज नए नए तरीको से साइबर अपराध हो रहे हैं ऐसे में एक रेल कर्मचारी द्वारा सेक्स चैट’ (अश्लील बातचीत) के लिए एक महिला का मोबाइल नंबर कथित रूप से सार्वजनिक किया गया, आरोपी पीड़ित महिला से बदला लेना चाहता था और इस काम के लिए यूट्यूब से सीखकर एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया था।

mohit bajaj latest pic
Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert

आरोपी की पहचान पश्चिमी करावल नगर निवासी अमित यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अमित ने महिला से बदला लेने के लिए ऐसा किया था क्योंकि महिला ने अपने एक रिश्तेदार की बेटी से संबंध रखने को लेकर उसे डांट दिया था। डांट से ग़ुस्सा हो कर उसने बदला लेने की भावना से उस महिला का नंबर वायरल करने की कोशिश की, महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे कई नंबरों से ‘सेक्स चैट’ के लिए कई संदेश और फोन कॉल आ रहे हैं। पुलिस ने महिला के घर के आस-पास गहन पूछताछ की और अन्य इलेक्ट्रॉनिक विवरण- आईपी एड्रेस समेत- और कई नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए, जिनसे उसे फोन किया गया था।
इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट , मोहित बजाज (अधिवक्ता) ने कहा की अगर कोई भी आपको इस प्रकार से गुमराह करने की कोशिश करे तो आप डरना नहीं बल्कि सीधा सम्बंधित पुलिस स्टेशन अर्थात महिला हेल्पलाइन आदि में सूचित करें। ऐसे आरोपियों के हौसले तभी बुलंद होते हैं जब आप डरना शुरू करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित यादव ने खुलासा किया कि वह भारतीय रेल में कैटरिंग स्टाफ के रूप में काम करता है और जनवरी 2020 में वह एक लड़की के संपर्क में आया था, जो शिकायतकर्ता की बहन थी और उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

साइबर ठगों ने युवती का फोन हैक कर अश्लील वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर डाला..

साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज ने बताया कि नोएडा में साइबर ठगों द्वारा एक युवती का मोबाइल फोन हैक कर उसकी निजी जानकारी चुराने और अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert नोएडा जिले के सर्फाबाद गांव में अज्ञात साइबर ठगों द्वारा एक युवती का मोबाइल फोन हैक कर उसकी निजी जानकारी चुराने और उसका अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले लेकर केस दर्ज कर लिया है।
साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने ऋण लेने के लिए एक एप डाउनलोड किया, उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करते ही युवती के पास फोन आने लगे और इसी बीच उसका फोन हैक कर उसकी तस्वीरों सहित निजी जानकारी चुरा ली गईं.मोहित बजाज ने बताया कि शिकायत के अनुसार, साइबर ठगों ने युवती के मोबाइल फोन से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RBI के अनुसार लोग फर्जी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप से लोन लेने से बचें. कंपनियों या एप के बारें में जानकारी जरूर चेक कर लें. ऐसी कंपनियां ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलती हैं, साथ ही इनमें कई तरह के छिपे हुआ चार्ज होते हैं, जो ग्राहकों को शुरू में पता नहीं होते. फोन के जरिए आपके पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है ।