सोशल मीडिया पर लड़कियों की Fake Facebook Profile बनाकर करते थे ठगी, हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह
साइबर एक्सपर्ट Mohit Bajaj (Advocate) ने कहा की सावधान रहें
Mohit Bajaj – दिल्ली एनसीआर में सोशल मीडिया पर अश्लील चैट के उसके बाद ब्लैकमेलिंग के रैकेट चला रहे वांछित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है , साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने कहा की शातिर अपराधी ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार कि आरोपी फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते थे, दोस्ती होने के बाद आरोपी चैटिंग शुरू कर देते थे, इसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने के लिए उकसाते थे, बाद में उसको रिकॉर्ड कर लिया जाता था, इन अश्लील वीडियो को पीड़ितों के परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा सोशल मीडिया पर भेजने की धमकी देकर वसूली की जाती थी। वसूली ऑन लाइन की जाती थी, आरोपियों ने गरीब लोगों के बैंक खातों का कंट्रोल खुद ही लिया हुआ था । उसमें वसूली की रकम मंगाकर खाताधारक को कुछ पैसे दे दिये जाते थे।
आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन और उसकी उम्र 28 वर्ष है, आरोपी गांव कोट, दौसा राजस्थान का रहने वाला ह। अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे छतरपुर के सतबड़ी गांव से गिरफ्तार किया है।
Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert | Helpline – 9005720003