Juice Jacking Cyber Crime
CERT Alerts! Juice Jacking can drain your whole account




Never charge your mobile phones in public places. This type of cyber attack is called juice jacking, where hackers can hamper your mobile data and install malware in your mobile phone. In this concern, RBI has warned mobile users against charging their mobile phones at public chargers like, airport and mall and stick to their own USB cables and charging plugs.
Moreover, an alert has also been issued by the central government agency CERT.
CERT said that if you want to avoid juice jacking, then everyone should think twice before charging their phone in any public place. Use an electrical wall outlet to charge your phone in a public place. According to CERT, if you charge the phone in a public place, then definitely switch it off.

mohit bajaj
बिजली का मीटर ठीक करने के बहाने “लूट लिए एक लाख रूपए” – Cyber Crime

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर ने कुलभूषण वर्मा नाम के व्यक्ति को ठगी का निशाना बनाकर उससे हजार दो हजार नहीं बल्कि 4 लाख रुपये ठग लिए

साइबर एक्स्पर्ट, मोहित बजाज ( एडवोकेट) ने बताया कि आज के समय में ज्यादातर काम ऐसे हैं जो इंटरनेट के माध्यम से ही हो सकते हैं – बैंक, स्कूल, सरकारी दफ्तर से लेकर कई काम जो बिना इंटरनेट के होना संभव ही नहीं हैं “और तो और” कोरोना काल में जब सभी स्कूल, कॉलेज बंद थे उस वक्त इसी इंटरनेट के माध्यम से ही बच्चों की पढ़ाई संभव हो पाई थी, लेकिन जहां लोग इस सुविधा का फायदा ले रहें तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस इंटरनेट सुविधा का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

कुछ लोग इसका जानबूझकर गलत इस्तेमाल करके फंसते हैं तो कुछ लोग जाने अनजाने में ही इसके गलत इस्तेमाल से फंस जाते हैं. इंटरनेट का थोड़ा सा गलत इस्तेमाल आपको बड़ी मुसीबत में डाल देता है. बिजली का मीटर ठीक कराने से शुरू हुई धोखे की कहानी – बता दें, उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के नजदीकी गांव में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला हैं, जहां कुलभूषण वर्मा नाम के व्यक्ति को एक शातिर ने फोन कर कहा कि उनके बिजली के मीटर में कुछ खराबी आ गई है, जिसकी वजह से आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा अगर आपको इसे ठीक करवाना है तो मैं कम खर्च में ही इसे ठीक कर दूंगा, ऐसे में कुलभूषण वर्मा ने उस व्यक्ति को मीटर सही करने के लिए हां कह दिया इसके बाद शातिर ने कहा कि आपके फोन पर एक मैसेज आएगा वह ओटीपी मुझे बता दीजिएगा , जैसे ही कुलभूषण वर्मा ने शातिर को ओटीपी बताया वैसे ही उस शातिर व्यक्ति ने कुलभूषण वर्मा के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए कुलभूषण वर्मा को जैसे ही धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट, Mohit Bajaj (ऐडवोकेट) ने कहा की साइबर ठग रोज नए नए तरीके खोजते हैं लोगो को ऑनलाइन लूटने के लिए , इसलिए सावधान रहना बेहद ज़रूरी है कोशिश सभी को करनी चाहिए की ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को साइबर अपराध के बारे में बताते रहें।

For any type of Cyber Crime Legal assistance / Knowledge you can call at – 9005720003 (Cyber Helpline) of Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert

mohit bajaj advocate , a popular cyber expert of india
सोशल मीडिया पर लड़कियों की Fake Facebook Profile बनाकर करते थे ठगी, हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह

साइबर एक्सपर्ट Mohit Bajaj (Advocate) ने कहा की सावधान रहें

Mohit Bajaj – दिल्ली एनसीआर में सोशल मीडिया पर अश्लील चैट के उसके बाद ब्लैकमेलिंग के रैकेट चला रहे वांछित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है , साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने कहा की शातिर अपराधी ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार कि आरोपी फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते थे, दोस्ती होने के बाद आरोपी चैटिंग शुरू कर देते थे, इसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने के लिए उकसाते थे, बाद में उसको रिकॉर्ड कर लिया जाता था, इन अश्लील वीडियो को पीड़ितों के परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा सोशल मीडिया पर भेजने की धमकी देकर वसूली की जाती थी। वसूली ऑन लाइन की जाती थी, आरोपियों ने गरीब लोगों के बैंक खातों का कंट्रोल खुद ही लिया हुआ था । उसमें वसूली की रकम मंगाकर खाताधारक को कुछ पैसे दे दिये जाते थे।

आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन और उसकी उम्र 28 वर्ष है, आरोपी गांव कोट, दौसा राजस्थान का रहने वाला ह। अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे छतरपुर के सतबड़ी गांव से गिरफ्तार किया है।

Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert | Helpline – 9005720003