PAN Card misuse latest cyber crime news hindi
PAN Card misuse latest cyber crime news hindi

साइबर क्राइम का नया तरीका – छात्र को मिला 46 करोड़ का टैक्‍स नोटिस

देश में साइबर अपराध के बढ़ते क़दमों और नए-नए तरीको के साथ अब पैन कार्ड का दुरूपयोग कर एक छात्र के नाम पर फ़र्ज़ी कंपनी बनाने का मामला सामने आया है जो अभी जांच का विषय है , 25 वर्षीय प्रमोद कुमार दंडोतिया ने बताया कि वह ग्वालियर में एक कॉलेज का छात्र है। उसने कहा कि आयकर और GST के नोटिस के बाद मुझे पता चला कि मेरे PAN कार्ड के माध्यम से एक कंपनी रजिस्‍टर्ड हुई है, जो मुंबई और दिल्ली में चल रही है।
उक्त प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है एवं पीड़ित का कहना है की उसने किसी भी प्रकार की कंपनी नहीं बनाई है ना ही कहीं पंजीकृत करवाई है उसके पैन कार्ड का दुरूपयोग किया गया है , वहीं ASP शियाज केएम ने एएनआई को बताया कि युवक की शिकायत मिली है, उसके अकाउंट से 46 करोड़ की लेनदेन की गई है, इस संबंध में दस्‍तावेज की जांच की जा रही है और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर एक कंपनी पंजीकृत की गई है और इतनी बड़ी राशि का लेनदेन किया गया है।

अब जांच के बाद ही पता चलेगा की सच्चाई क्या है फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है इसलिए आप भी सावधान रहें कहीं आपके साथ भी इस तरीके का फ्रॉड ना हो पाए कोशिश करें की अपने पैन कार्ड की फोटोकॉपी देते समय उस पर क्रॉस मार्क एवं हस्ताक्षर करके किस लिए फोटोकॉपी दी जा रही है और किस तारिख में दी जा रही है अवश्य लिखें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *