किसी को आधार कार्ड भेजना हो तो सिर्फ MASKED आधार ही भेजिए, जानिये कैसे : मोहित बजाज (एडवोकेट),साइबर एक्सपर्ट

ज़रूरी सूचना ! (आधार कार्ड से जुड़ी) : सावधान रहें आपके आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर साझा होने से साइबर अपराध होने का खतरा, इसलिए कहीं भी आधार कार्ड देने की आवश्यकता पड़े तो आप masked आधार कार्ड का ही प्रयोग करें…..

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

Member – Cyber Crime Control Board of India

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से मिस्यूज को रोकने के लिए एक तरीका निकाला था। यह तरीका Masked Aadhaar है। अगर आप इस आधार वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जो आधार मिलेगा उसमें आधार संख्या के 8 अंक छिपे हुए होंगे। इसमें आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं। अगर आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड शेयर करना है तो आप Masked Aadhaar दे सकते हैं। इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है। इसे डाउनलोड करने का तरीका हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

1. myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें।

2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।

3. आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा। फिर Login पर क्लिक करना होगा।

4. Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।

5. Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें। यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा।

6. इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।

7. अब आप अपने मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

8. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा। उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Payal है और आपका जन्मवर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा PAYA1990

Mob – 9005710003