mohit bajaj advocate
किसी को आधार कार्ड भेजना हो तो सिर्फ MASKED आधार ही भेजिए, जानिये कैसे : मोहित बजाज (एडवोकेट),साइबर एक्सपर्ट

ज़रूरी सूचना ! (आधार कार्ड से जुड़ी) : सावधान रहें आपके आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर साझा होने से साइबर अपराध होने का खतरा, इसलिए कहीं भी आधार कार्ड देने की आवश्यकता पड़े तो आप masked आधार कार्ड का ही प्रयोग करें…..

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

Member – Cyber Crime Control Board of India

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से मिस्यूज को रोकने के लिए एक तरीका निकाला था। यह तरीका Masked Aadhaar है। अगर आप इस आधार वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जो आधार मिलेगा उसमें आधार संख्या के 8 अंक छिपे हुए होंगे। इसमें आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं। अगर आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड शेयर करना है तो आप Masked Aadhaar दे सकते हैं। इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है। इसे डाउनलोड करने का तरीका हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

1. myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें।

2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।

3. आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा। फिर Login पर क्लिक करना होगा।

4. Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।

5. Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें। यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा।

6. इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।

7. अब आप अपने मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

8. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा। उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Payal है और आपका जन्मवर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा PAYA1990

Mob – 9005710003

मोहित बजाज (एडवोकेट) mohit bajaj
Happy Holi 2023 – होलिका दहन पर Mohit Bajaj (एडवोकेट) का सन्देश

ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय – होलिका दहन के साथ अन्याय एवं हर मुसिबल जल कर खाख हो जाए

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहित बजाज (एडवोकेट)

साइबर एक्सपर्ट

#holi#holikadahan2023#mohitbajaj#mohit_bajaj

mohit bajaj
दिल्ली: सेक्स चैट के लिए सार्वजनिक किया महिला का नंबर, साइबर एक्सपर्ट, Mohit Bajaj अधिवक्ता ने किया सावधान

मोहित बजाज (अधिवक्ता) , साइबर एक्सपर्ट – आए दिन साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है, रोज नए नए तरीको से साइबर अपराध हो रहे हैं ऐसे में एक रेल कर्मचारी द्वारा सेक्स चैट’ (अश्लील बातचीत) के लिए एक महिला का मोबाइल नंबर कथित रूप से सार्वजनिक किया गया, आरोपी पीड़ित महिला से बदला लेना चाहता था और इस काम के लिए यूट्यूब से सीखकर एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया था।

mohit bajaj latest pic
Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert

आरोपी की पहचान पश्चिमी करावल नगर निवासी अमित यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अमित ने महिला से बदला लेने के लिए ऐसा किया था क्योंकि महिला ने अपने एक रिश्तेदार की बेटी से संबंध रखने को लेकर उसे डांट दिया था। डांट से ग़ुस्सा हो कर उसने बदला लेने की भावना से उस महिला का नंबर वायरल करने की कोशिश की, महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे कई नंबरों से ‘सेक्स चैट’ के लिए कई संदेश और फोन कॉल आ रहे हैं। पुलिस ने महिला के घर के आस-पास गहन पूछताछ की और अन्य इलेक्ट्रॉनिक विवरण- आईपी एड्रेस समेत- और कई नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए, जिनसे उसे फोन किया गया था।
इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट , मोहित बजाज (अधिवक्ता) ने कहा की अगर कोई भी आपको इस प्रकार से गुमराह करने की कोशिश करे तो आप डरना नहीं बल्कि सीधा सम्बंधित पुलिस स्टेशन अर्थात महिला हेल्पलाइन आदि में सूचित करें। ऐसे आरोपियों के हौसले तभी बुलंद होते हैं जब आप डरना शुरू करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित यादव ने खुलासा किया कि वह भारतीय रेल में कैटरिंग स्टाफ के रूप में काम करता है और जनवरी 2020 में वह एक लड़की के संपर्क में आया था, जो शिकायतकर्ता की बहन थी और उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

akhand bharat mahasangh
प्रत्येक वर्ष अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वाल्मीकि होती है, आज समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं – Mohit Bajaj (एडवोकेट) , साइबर एक्सपर्ट

हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण महाकाव्य रामायण की रचना उन्होंने ही की थी. संस्कृत में लिखी ये रामायण ही सबसे प्राचीन मानी गई है. संस्कृत के प्रथम महाकाव्य की रचना करने के कारण आदि कवि के नाम से भी महर्षि वाल्मीकि को जाना जाता है, साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा की एक बार रत्नाकर डाकू ने जंगल में नारद मुनि को बंदी बना लिया था, तब नारद जी ने पूछा कि इन गलत कार्यों से तुम्हें क्या मिलेगा? रत्नाकर बोला ये मैं परिवार के लिए करता हूं, नारद जी ने उसे कहा कि जिसके लिए तुम गलत मार्ग पर चल रहे हो उनसे पूछो की क्या वह तुम्हारे पाप कर्म का फल भोगेंगे।

नारद जी की बात सुनकर रत्नाकर ने अपने परिवार से पूछा, लेकिन परिवार के सभी सदस्यों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस घटना से रत्नाकर बहुत दुखी हुआ और गलत मार्ग का त्याग करते हुए राम की भक्ति में डूब गया. इसके बाद ही उन्हें रामायण महाकाव्य की रचना करने की प्रेरणा मिली।

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

वकील के खाते से उड़ गए 3 लाख रूपए, साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने किया सतर्क

Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert | Helpline – 9005720003

कस्‍टमर केयर का नंबर समझ वकील ने लगाया फोन जिसके बाद उनके खाते से उड़ गए 3 लाख रुपये , इस घटना पर साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने सचेत करते हुए कहा कि सोशल मिडिया या काल पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बात करना आपको पड़ सकता है भारी, कृपया सतर्क रहे सुरक्षित रहे….मोहित बजाज ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा श्रावस्ती से सायबर क्राइम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक वकील को ही 3 लाख रुपये की चपत लग गई, एक वकील को फोन पे के कस्टमर केयर के कथित नंबर से 3 लाख रुपये की चपत लगा दी गई।

वकील मंदीप सिंह यहां प्रैक्टिस करते हैं, उनका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। वह बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए फोन पे का इस्तेमाल करते हैं, कुछ दिनों से उनका फोन पे नहीं चल रहा था इस पर उन्होंने बैंक में संपर्क किया गया वहां उनसे फोन पर कस्टमर केयर को संपर्क करने के लिए बताया गया, जब वकील ने कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च करके संपर्क किया तो वहां से वकील को एक लिंक भेजी गई, इस लिंक को क्लिक करते हुए अज्ञात ठग ने वकील के मोबाइल को हैक कर लिया और उसके खाते से करीब 3 लाख रुपये न‍िकाल ल‍िए.जैसे ही वकील को अपने मोबाइल में रकम निकाली जाने का आभास हुआ, वैसे ही उन्होंने बैंक में संपर्क किया, तब बैंक ने पुलिस कंप्लेंट करने की सलाह दी गई. उसके बाद वकील ने क्राइम ब्रांच में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पड़ताल शुरू कर दी है, साइबर ठगो के इन चंगुलों से आप बचे रहे सतर्क रहे सावधान रहे और सुरक्षित रहे, धन्यवाद

fake mobile applications news by mohit bajaj
Do not download any unknown mobile application in your mobile – Mohit Bajaj (Advocate), Cyber Expert

As we know that there are multiple mobile applications which can harm your mobile. But, few amongst them can give you a huge financial fraud. Sometimes you will be getting an offer to download a mobile application and get instant loan, sometimes a person will give you some offer and force you to download anydesk (a remote accessing software). Thorough these means you will incur loss in terms of money.

That’s why we should try to ignore the mobile applications which are new in the market or may be unknown to you.

Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert | Helpline – 9005720003

mohit bajaj advocate , a popular cyber expert of india
सोशल मीडिया पर लड़कियों की Fake Facebook Profile बनाकर करते थे ठगी, हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह

साइबर एक्सपर्ट Mohit Bajaj (Advocate) ने कहा की सावधान रहें

Mohit Bajaj – दिल्ली एनसीआर में सोशल मीडिया पर अश्लील चैट के उसके बाद ब्लैकमेलिंग के रैकेट चला रहे वांछित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है , साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज (एडवोकेट) ने कहा की शातिर अपराधी ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार कि आरोपी फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते थे, दोस्ती होने के बाद आरोपी चैटिंग शुरू कर देते थे, इसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने के लिए उकसाते थे, बाद में उसको रिकॉर्ड कर लिया जाता था, इन अश्लील वीडियो को पीड़ितों के परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा सोशल मीडिया पर भेजने की धमकी देकर वसूली की जाती थी। वसूली ऑन लाइन की जाती थी, आरोपियों ने गरीब लोगों के बैंक खातों का कंट्रोल खुद ही लिया हुआ था । उसमें वसूली की रकम मंगाकर खाताधारक को कुछ पैसे दे दिये जाते थे।

आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन और उसकी उम्र 28 वर्ष है, आरोपी गांव कोट, दौसा राजस्थान का रहने वाला ह। अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे छतरपुर के सतबड़ी गांव से गिरफ्तार किया है।

Mohit Bajaj (Advocate) , Cyber Expert | Helpline – 9005720003